चुनाव प्रक्रिया शांतिपुर्ण संपन्न कराने युद्ध स्तर पर जुटी कोतवाली पुलिस ….. हथियारों को किये जा रहे जब्त

हथियारों को किये जा रहे जब्त
गुंडों, मवालियो को गिरफ्तार कर जेल भेजने कर रही तैयारी
कोरबा (ईएमएस) आदर्श आचार संहिता के परिपालन तथा शांतिपूर्वक निष्पक्ष जिले में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराए जाने के जिला दंडाधिकारी, निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के द्वारा जारी आदेश के परिपालन में जिला पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सिटी कोतवाली पुलिस क्षेत्रांतर्गत 12 बोर, 315 बोर एवं पिस्टल, रिवाल्वर आदि लाइसेंसी हथियारों को जब्त कर मालखाने में जमा करने के साथ ही शहर क्षेत्र के नामचीन गुंडे मवालियों को सबक सिखाने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए युद्ध स्तर पर जुट गई है।
जानकारी के अनुसार अब तक जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार आग्नेयास्त्र जब्ती अभियान में कार्रवाई चल रही है। जिसकी समीक्षा शहर कोतवाल रूपक शर्मा द्वारा अपने मातहतों से उनके बीट के अनुसार जानकारी लेकर की जा रही है। इसी कड़ी में अब तक 77 आग्नेयास्त्र जमा कराए जा चुके हैं। इस अभियान के संबंध में विवेचना अधिकारी एएसआई अजय सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 12 बोर के दो जिनमें एक दुनाली बंदूक, एक पिस्टल जमा किया गया है। इसके साथ ही शेष बचे चार दिनों के अंदर सभी शस्त्र धारकों को नोटिस जारी किया गया है कि वे अपने हथियार कोतवाली के मालखाने में जमा करा दें। वहीं शहर क्षेत्र के गुंडे मवालियों को भी गुंडा एक्ट की धारा 110 के तहत चलाए जा रहे अभियान में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा हैं।