Video – अपने मंत्री भाई को रक्षा सूत्र बांधने उमड़ी बहनें, जयसिंह बोले- बहनों का स्नेह देता है बल …… श्रीराम दरबार परिसर व बालकोनगर में आयोजन, पूरे दिन लग रहा तांता …….देखे विडियो

कोरबा। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाये जाने वाला रक्षाबंधन का पवित्र पर्व कोरबा विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। उन्हें एक ऐसे भाई को रक्षा सूत्र बांधने का मौका मिलता है, जो उनकी क्षेत्र के विकास और बुनयादी जरूरतों को पूरा करने का वचन निभाता है। ये भाई और कोई नहीं बल्कि क्षेत्र के विधायक और मौजूदा कांग्रेस सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल हैं।

 

इस वर्ष भी गुरुवार को प्रातः काल में नव निर्मित राम दरबार परिसर में कोरबा शहरी क्षेत्र की हर आयु वर्ग की महिलाएं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल को रक्षा सूत्र बांधने के लिए पहुंची। श्री अग्रवाल ने पत्नी एवं पूर्व महापौर रेणु के साथ श्री राम दरबार में पूजा अर्चना की और अपनी बहनों से राखी बंधवाई। बहनें कतारबद्ध होकर अपने भाई जयसिंह अग्रवाल तक पहुंची और एक- एक कर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान भाई- बहन के अटूट रिश्ते का एक भावनात्मक वातावरण उत्पन्न हुआ, जिसने लोगों को भाव विभोर कर दिया। जयसिंह अग्रवाल प्रत्येक बहनों का अभिवादन स्वीकार करते जा रहे थे। दूसरी ओर पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल प्रत्येक बहन को उपहार भी प्रदान करते जा रही थीं। मौसम को देखते हुए बहनों को परेशानी न हो इस के लिए व्यापक इंतेजाम किए गए थे। बहनों एवं उनके साथ आए अन्य परिजनों के लिए स्वल्पाहार, पेयजल की भी माकूल व्यवस्था की गई थी। शहर के श्री राम दरबार के परिसर के अलावा दोपहर बाद बालकोनगर स्थित साईं मंगलम में बड़ी तादाद में पहुंची बहनों ने जयसिंह अग्रवाल को रक्षा सूत्र बांधा। यहां देर शाम तक बहनों की कतार लगी रही। दोनों स्थानों पर हजारों से ज्यादा बहनों ने अपनी उपस्थिति दी और प्रत्येक ने श्री अग्रवाल को राखी बांधी। गौरतलब है कि जयसिंह अग्रवाल को राजस्व मंत्री बनने के पूर्व से ही कोरबा विधानसभा क्षेत्र की बहनें रक्षा सूत्र बांधते आ रही हैं, लेकिन इस बार कार्यक्रम स्थल में बहनों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

बहनों का स्नेह और बेहतर काम करने करता है प्रेरित : जयसिंह

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वे क्षेत्र की बहनों से मिलने वाले प्यार और स्नेह से अभिभूत हैं। उनका स्नेह ही उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए और बेहतर कार्य करने का बल देता है। राज्य सरकार महिलाओं के हितार्थ कई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है।