कांग्रेस में टिकट दावेदारों के नाम पर फैसला रात तक:पार्टी की विस्तारित बैठक शुरू, फिर चुनाव समिति के सामने खुलेंगे सील बंद लिफाफे

 

आज होने वाली बैठक में प्रत्याशियों की पहली सूची पर चुनाव समिति की अंतिम मुहर लगेगी।
रायपुर में प्रदेश कांग्रेस विस्तारित बैठक शुरू हो गई है। बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी अभियान को आगे बढ़ाने की संगठन जिम्मेदारी तय करेगा। साथ चुनावी रणनीतियों को अमलीजामा पहनाने पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी जाएगी। इसके ठीक बाद चुनाव समिति की बैठक होगी।

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में चल रही बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और प्रभारी सचिव चंदन यादव मौजूद हैं। विस्तारित बैठक में ही पीसीसी विधानसभावार फाइल तैयार करेगी। इसे चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित बैठक शुरू हो गई है।
चुनाव समिति में तय होंगे अंतिम नाम
बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस में आज निर्णायक एक्सरसाइज शुरू होगी। राजीव भवन में देर शाम प्रदेश चुनाव समिति मंथन में जुटेगी। ब्लॉक और जिला स्तर पर दावेदारों को लेकर आए सीलबंद लिफाफे खोले जाएंगे। समिति के संयोजक और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी सदस्य शामिल होंगे।

संगठन के पदाधिकारियों के मुताबिक चुनाव समिति एकल नाम वाली सीटों में पहले रायशुमारी कर फैसला कर सकती है। वहीं इसके बाद अन्य सीटों के लिए अधिक से अधिक दो नाम के पैनल तैयार किए जाएंगे। हालांकि इसमें पहले सहमति बनाने की कोशिश होगी। चुनाव समिति की बैठक देर रात तक चलने की संभावना है।

[

विस्तारित बैठक के बाद चुनाव समिति की बैठक होगी
ये नेता होंगे बैठक में शामिल
चुनाव समिति की बैठक समिति में अध्यक्ष दीपक बैज समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, समिति के अध्यक्ष और पीसीसी चीफ दीपक बैज,विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और आठ मंत्रियों हुए। जिनमें ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, रुद्रगुरु और शिव डहरिया शामिल हैं।

इनके अलावा प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़, प्रभारी सचिव चंदन यादव, विधायक धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, युकां अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, सेवा दल प्रमुख और महिला कांग्रेस पद से इस्तीफा देने के बावजूद फूलोदेवी नेताम बैठक में शामिल होंगे।