Video – ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को मिला अहम सुराग, सीसीटीवी में दो आरोपित घर के अंदर प्रवेश करते नजर आए

कोरबा। भैंसमा में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। बताया जा रहा है कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में सुबह  मृतक का भाई हरभजन सिंह अपने परिवार के साथ घर से बाहर मॉर्निंग वाक पर जाने निकलते दिख रहे हैं। ठीक दो मिनट बाद दो बदमाश घर के अंदर प्रवेश करते नजर आ रहे । कुछ ही देर में दोनों बदमाश वापस घर से निकलते भी दिख रहे हैं। रात होने की वजह से विजुअल केवल परछाई की तरह नजर आ रही है। सूत्रों का दावा है कि गांव में ही एक ऐसा युवक मिला है ,जिसके आंख के पास व गर्दन में धारदार हथियार के ताजा निशान हैं। पुलिस इस युवक से पूछताछ कर रही है । वही मृतक के भाई हरभजन व उसकी पत्नी से भी पूछताछ की जा रही पुलिस की जांच की सुई परिवार के इर्द-गिर्द ही थिराक रही है।

घटना की जानकारी मिलते है राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी मौके पर पहुँचे।रामपुर के विधायक ननकी राम कंवर और पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर भी घटना स्थल पहुचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।

 

  • chashmaghar