SECL अफसरों का थोक में हुआ तबदला …….. देखे ट्रांसफर लिस्ट

Must read

(कोरबा) कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका के अधिकारियो का हुआ थोक में तबादला-मचा हुआ हैं हड़कंप
कोरबा (ईएमएस) सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की चारो मेगा परियोजना अंतर्गत अधिकारियों का थोक में तबादला कर दिया गया है। कोरबा जिले के महाप्रबंधक दीपक पंड्या और कुसमुंडा महाप्रबंधक राजीव सिंह का स्थानांतरण कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कुल 33 लोगो का तबादला किया गया हैं।

More articles

Latest article