कोरबा – सीवरेज लाइन में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा मलबा….एक कि मौत ,दो घायल

 

कोरबा। दर्री एचटीपीपी कालोनी में सीवरेज लाइन में काम कर रहे  मजदूरों पर  रविवार की दोपहर 4 बजे एकाएक भरभरा कर मलबा आ गिरा। अचानक हुए हादसे में वहाँ काम कर रहा एक मजदूर दब गया जबकि दो अन्य घायल ही गए ।घायलों को सीएसईबी के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक दर्री एचटीपीपी जूनियर क्लब के समीप सीवरेज लाइन का कार्य कर रहे मेसर्स संजय कुमार ठेका कंपनी द्वारा सीवरेज लाइन का काम किया जा रहा है।बड़े बड़े गड्ढे कर पाइप लाइन बिछाया जा रहा है ।इसी गड्ढे मे पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहे मजदूर जिला सोनभद्र निवासी रामसुंदर यादव पिता सूखाडी यादव 35 वर्ष के ऊपर मिट्टी आ धसका। इस हादसे में दो अन्य मजदूर भी उसकी चपेट में आ गए। घायल मजदूर रामकुमार धारिहर और वीरेंद्र यादव को गंभीर हालत में सीएसईबी के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।सीवरेज पाइप बिछाने के लिए गड्ढ़े में उतरें मजदूरों पर मलबा गिर गया| इस मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है, वही 2 का इलाज जारी है|बताया जा रहा है कि मजदूरों के लिए कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नही किये गए थे। साथ ही घटना स्थल से ज़िम्मेदार अधिकारी फरार हो गए| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है|
इस संबन्ध में सिविल विभाग के ई ई एससी पाठक से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि मैं बहार हूँ मुझे घटना के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं है।