जिले को मिलेगी करोड़ो की सौगात…. मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर राजस्व मंत्री की पत्रकारवार्ता

 

कोरबा ।राजस्व मत्री जयसिंह अग्रवाल ने नववर्ष शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रवास को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित कर शासन के दो वर्ष पूर्ण होने की एवं अपने गृह जिले में हुए विकास कार्यो को पत्रकारों के बीच बताया। मंत्री जयसिंह ने आगे चर्चा करते हुए कहा की प्रदेश में चारो ओर विकास की बयार चल पड़ी है। इन दो सालो में प्रदेश के सभी जिलों में काफी काम हुए है । मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिलों में सौगातो का अम्बार लगाया जा रहा है ।अपने गृह जिले के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने मेडिकल कालेज की मांग को अपना सपना पूरा होते बताया साथ जिले को गौठान,सड़क, एनीकट आदि की स्वीकृति होने की बात कही। सर्वमंगला मंदिर के पास रपटा, छठघाट का निर्माण सी एस इ बी चौक से दर्री फ़ोरलेन सड़क निर्माण, गेरवा घाट एप्रोच रोड, कुसमुंडा से इमलीछापर तक फ़ोरलेन सड़क निर्माण,केनाल रोड से तरदा सहित हरदीबाजार में करोडो रुपयो के कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों संपन्न होगा। वहीं उरगा से पेंड्रा तक रेल लाइन का विस्तार, रेलयात्री गाड़ी का विस्तार आदि बातो को पत्रकारों के समक्ष रखा। नववर्ष की शुरवात में है कोरबा जिले को करोड़ो रूपये की सौगात मिलना जिले वासियो के लिए खुशी की बात होगी। मंत्री ने अपने मिशन 2021 के प्लान में शिक्षा, चिकित्सा, कृषि पर फोकस किया है। जिसपर वर्ष के शुरू होते ही कार्यो की रूपरेख तैयार होनी शुरू हो गयी है। जिसमे 30 मोहल्ला क्लिनिक बनाया जायेगा जिससे गरीबो को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी और उन्हें बड़े हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं होगी। शिक्षा के छेत्र में 10 आदिवासी स्कूलों के उन्नयन का कार्य किया जायगा जिसमे कोरबा , एन.सी.डी.सी, पी.डब्ल्यू.डी., साडा कन्या , बालको, सीतामणी, जे पी कालोनी, कोहड़िया, रूमगरा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरानी बस्ती शामिल की गयी है। अपने स्कूल के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा की उस आदिवासी स्कूल को अत्याधुनिक बनने के लिया 7 करोड़ 11 लाख का बजट बनाया है, 4 मंजिले इस भवन में लिफ्ट, उच्चस्तर की डिजिटल शिक्षा के अलावा अन्य मुलभुत सुविधाएं स्कूल को प्राप्त होंगी जो पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बनेगी । शहर के आंतरिक सड़को के लिया खनिज न्यास मद से 10 करोड़ 40 लाख रुपये स्वीकृत की गई है । जिसमे कुछ पर कार्य प्रारम्भ हो चूका है । वार्ता के दौरान राजकिशोर प्रसाद, श्यामसुन्दर सोनी, सपना चौहान, उषा तिवारी , बी एन सिंह , श्रीकांत बुधिया, सुरेंदर प्रताप जायसवाल, संतोष राठौर, सुरेश अग्रवाल , बंटी शर्मा, मनीष शर्मा, मनकराम साहू आलावा अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।