कोरबा। कोरबा जिले के मिनीमाता बांगो हसदेव बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। बांगो बराज के 11 गेट में से 4,5 और 7 नम्बर गेट खोला गया है। बांगो बांध में 75% जल भरा हुआ है जिसमे से
2600 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
बताया गया कि जांजगीर-चांपा जिले में पानी की किल्लत को देखते हुए गेट खोला गया है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है। बांगो बांध से निकला पानी दर्री डेम की ओर तीव्र गति से बढ़ रहा है। जल संसाधन विभाग ने हसदेव नदी के तटवर्ती इलाकों में बसे लोगों को सतर्क कर दिया है ताकि जलस्तर बढ़ जाने के कारण उन्हें किसी तरह की परेशानी हो। इससे पहले ही वे अपनी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
गौरतलब है कि भारी बारिश और बांगो तथा दर्री बांध से बड़े पैमाने पर पानी छोड़े जाने के कारण तटीय इलाकों में बाढ़ के हालात निर्मित होते रहे हैं। सैकड़ों लोगों ने अतिक्रमण करने के चक्कर में नदी-नालों को भी नहीं बख्शा है और उनके किनारों पर भी अपना बसेरा बना लिया है। ऐसे लोग हर साल बाढ़ का शिकार होते रहे हैं लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।