कोरबा राजनंदनी श्रीवास्तव का हुआ आकस्मिक निधन
कोरबा (ईएमएस) कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य हाऊसिंग बोर्ड कालोनी रामपुर निवासी दुर्गेश श्रीवास्तव की माता श्रीमती राजनंदनी श्रीवास्तव 70 वर्ष का आकस्मिक दु:खद निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। स्व. राजनंदनी बाल मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको नगर से सेवानिवृत्त शिक्षिका थीं। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गई हैं। शांत, मृदभाषी, सामाजिक, सरल स्वभाव की महिला के निधन की खबर मिलते ही परिवारजन, मित्र सहित पुरे नगर में शोक की लहर दौड़ गयी।
उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से निकल पोड़ीबहार स्थित मुक्तिधाम में पहुंची, जहा उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित परिजनों व शुभचिंतकों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। कोरबा प्रेस क्लब ने भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।