14 साल के किशोर ने 5 साल के मासूम के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य….. मामला दर्ज

दर्री थाना अंतर्गत 5 वर्षीय बच्चे को बहला-फुसलाकर 14 साल के नाबालिक किशोर ने अप्राकृतिक कृत्य किया है। इसकी जानकारी लगने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत दर्ज थाने में दर्ज कराई है।

दर्री में रहने वाला 5 वर्षीय बालक घर के बाहर खेल रहा था उसी मोहल्ले में रहने वाले 14 वर्षीय किशोर ने उसे नदी में बाढ़ दिखाने की बात कह कर ले गया। नदी किनारे बिजली ऑफिस के पास उसने बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया घटना के वक्त मुहल्ले का ही एक और बच्चा वहा  मौजूद था। वह जब उसे रोते हुए देखा तो उसने दौड़ कर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही बच्चे के पिता घटनास्थल पर पहुंचे जिसे देखकर किशोर भाग खड़ा हुआ । अपने पिता को देख कर रोते हुए इस बच्चे ने सारी घटना बताई । जिसके बाद उसके पिता नेदर्री थाने आकर घटना की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई ।पुलिस ने सी डब्लू सी के समक्ष बच्चे का बयान दर्ज कराया।पुलिस ने इस मामले में किशोर के खिलाफ धारा 377 और पोक्सो के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।