छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में कल से 15 जून तक छुट्टी घोषित

Must read

 

रायपुर/कोरबा। इस बार समय से पहले अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में ही भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन में पारा 44 डिग्री के पास पहुंच गया है जिससे दोपहर में लू चल रही है। राज्य शासन ने पहले ही गर्मी के मद्देनजर स्कूलों की टाइमिंग घटा दी थी जिससे छुटि्टयां साढ़े 11 से 12 बजे के बीच हो रही है। लेकिन इस दौरान स्कूल से घर लौटने तक तपती दोपहरी के चलते छात्रों की हालत खराब हो रही है। बच्चों के स्वास्थ्य पर भीषण गर्मी की वजह से प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिसके मद्देनजर राज्य शासन ने पूर्व में स्कूल कैलेंडर के हिसाब से तय 1 मई से 15 जून तक के ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए अब सोमवार 22 अप्रैल अर्थात कल से लेकर 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। राज्य शासन के इस फैसले से स्कूली छात्रों के साथ ही उनके पालकों की परेशानी व चिंता दूर हुई है। दरअसल भीषण गर्मी को देखते हुए पालकों की ओर से स्कूलों में छुट्‌टी देने की मांग उठने लगी थी।

More articles

Latest article