कांग्रेस नेत्री व समाज सेविका श्रीमती रश्मि सिंह के निधन पर डॉ. ज्योत्सना महंत ने निरस्त किये सभी कार्यक्रम

Must read

(
कोरबा ।) प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री व समाज सेविका रश्मि सिंह (धर्म पत्नि डॉ. जयपाल सिंह) के आकस्मिक दुःखद निधन पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने गहरा दुख व्यक्त किया है। डॉ. महंत ने कहा कि श्रीमती रश्मि सिंह के दुखद निधन की खबर ने मन को बेहद दुखी कर दिया है। कुछ समय पहले ही उनसे मुलाकात हुई थी।
श्रीमती रश्मि सिंह के निधन की जानकारी होते ही डॉ. चरणदास महंत, श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सूरज महंत, हरीश परसाई, मनीष शर्मा आदि एनकेएच अस्पताल पहुंचे। इनके पहुंचने तक पार्थिव देह को मर्च्युरी में शिफ्ट कर दिया गया था। डॉ. जयपाल सिंह का भी स्वास्थ्य खराब है और वे भी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉ. चरणदास महंत ने चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली व बेहतर इलाज के लिए कहा। इस दुःखद घटनाक्रम उपरांत सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने रविवार के अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं।

 

More articles

Latest article