Video – एसईसीएल के डम्फर में लगी भीषण आग…. ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान,देखे वीडियो

कोरबा – एसईसीएल कोरबा गेवरा माइंस से बड़ी खबर आ रही है जहां 240 टन क्षमता वाली डंपर में एकाएक आग लग गई और वाहन का केबिन जलकर खाक हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हाइड्रोलिक पाईप फट जाने के कारण हुई है। आपको बता दें वाहन के माइंस में जाने से पहले हर एक बारीकियों और तकनीकी क्षमता की जांच की जाती है और इस जांच में सेफ्टी ऑफिसर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

क्षतिग्रस्त इस वाहन लोड था और इस लोडिंग को अनलोड करने के लिए डंपर ऑपरेटर द्वारा जैक उठाने के लिए हाइड्रोलिक सिस्टम के बटन को दबाया तभी हाइड्रोलिक सिस्टम का पाइप एकाएक फट गया। हाइड्रोलिक पाइप फट जाने के कारण हाइड्रोलिक ऑयल डंपर में बिखर गया और ऑयल टर्बो तक जा पहुंचा, जिसके बाद इस वाहन में आग लग गयी। डंपर ऑपरेटर कुछ समझ पाता इससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया।

हालांकि इस घटना का सुखद पहलू यह रहा कि जनहानि होते होते टल गयी।आग की लपटों में काबू पाने अन्य वाहनों की मदद भी ली गई लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थी कि इस पर काबू नहीं पाया जा सका। इस घटना में लगभग 24 करोड़ रुपए के कीमती वाहन का केबिन पूरी तरह से जलकर खाख हो गया है।