विश्व भूषण हरिचंदन होंगे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल… अनुसुइया उइके की जगह हुई तैनाती.

छत्तीसगढ़ में नए राज्यपाल की तैनाती हुई है विश्व भूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल होंगे
माना जा रहा है कि आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर राज्‍य सरकार और राज्‍यपाल के बीच तकरार चल रहा था। कांग्रेस राज्‍यपाल अनुसुइया उइके पर विधेयक को जबरन रोकने का आरोप लगा रही थी।

विश्‍व भूषण हरिचंदन छत्‍तीसगढ़ के नए राज्यपाल बनाए जाने पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्‍हें बधाई दिया है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, महामहिम राष्ट्रपति जी ने श्री विश्व भूषण हरिचंदन जी को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया है। उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ। मैं छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से हमारे नए संवैधानिक अभिभावक का स्वागत करता हूं।

जानिए कौन हैं विश्‍व भूषण हरिचंदन

84 वर्षीय हरिचंदन ओडिशा के भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके हैं। विश्व भूषण ने 1971 में जनसंघ के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था, जिसके बाद 1977 में जनता पार्टी गठित होने तक वे जनसंघ के आंध्र महासचिव रहे। इसके साथ ही हरिचंदन जनसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रहे। इतना ही नहीं 1980 से 1988 तक वे बीजेपी की प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। उन्होंने 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेपी और बीजेडी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी काम किया।

13 राज्यपाल और उपराज्यपालों की नियुक्ति

बतादें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 राज्यपाल और उपराज्यपालों की नियुक्ति की है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और लद्दाख के उपराज्यपाल राधा कृष्णन माथुर के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया है। इसके अलावा गुलाब चंद कटारिया को असम, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है।