मुख्यमंत्री के छोटे भाई की कोरोना से मौत…. कुछ दिनों पहले ही आये थे कोरोना की चपेट में, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

 

कोलकाता 15 मई 2021। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के छोटे भाई का कोरोना के चलते निधन हो गया। ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी ने शनिवार सुबह आखिरी सांस ली। वह बीते काफी समय से कोरोना वायरस से संक्रमित थे और कोलकाता के एक मेडिका सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने आज आखिरी सांस ली। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी जनकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ.आलोक रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम का अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह असीम बंदोपाध्याय ने आखिरी सांस ली। सीएम ममता बनर्जी के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा।

  • chashmaghar