मंत्रियों के काफिले को रोकने के आरोप में प्रदर्शन कर रही महिलाओं के खिलाफ दो मामले दर्ज

Must read

(कोरबा) कर्ज माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के खिलाफ दो मामले दर्ज
। कोरबा जिले में फ्लोरा मैक्स ठगी मामले में एक नया मोड़ आया है, जहां पुलिस ने चक्का जाम करने वालों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज कर लिये हैं। यह कार्यवाही सड़क पर आम आवागमन बाधित और सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने का आरोप के तहत की गयी हैं।
कोरबा जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर कथित आरोपियों की पहचान करने का फैसला किया है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान ने बताया कि आंदोलन के दौरान एक एंबुलेंस को रोका गया था, जिसमें एक मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा था। एंबुलेंस चालक की शिकायत पर भी मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान ने आगे बताया कि प्रदर्शनकारियों ने अनुमति के बिना चक्का जाम किया, जो अवैध है। उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर कथित आरोपियों की पहचान की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
इस मामले में दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं, लेकिन अभी तक कोई भी नामजद कथित आरोपी नहीं है। पुलिस ने एम्बुलेंस चालक और प्रशासन की शिकायत पर कार्यवाही की है। इस घटना के बाद, एसपी ऑफिस और आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने अपील की है।
वही दुसरी और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने पुलिस ने व्यापक इंतजाम किये हैं।

More articles

Latest article