बिलासपुर लॉकडाउन ब्रेकिंग – बिलासपुर में इस दिन से लॉकडाउन….कलेक्टर कुछ देर में करेंगे गाइडलाइन….. इमरजेंसी सर्विस छोड़ सब कुछ रहेगा पूरी तरह बंद

 

बिलासपुर 11 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना के कहर के बीच एक और प्रदेश का बड़ा जिला लॉकडाउन होने जा रहा है। बिलासपुर में कोरोना के बेकाबू रफ्तार को देखते हुए कलेक्टर सारांश मित्तर ने जिले में लॉकडाउन का आदेश दिया है। बिलासपुर जिले 14 अप्रैल से कम्प्लीट लॉकडाउन हो जाएगा। अब से कुुुछ देर बाद कलेक्टर इसकी डिटेल गाइडलाइन जारी करेंगे।

इससे पहले कलेक्टर ने टास्क कमिटी की बैठक ली, जिसमे लॉकडाउन के स्ववरूप पर चर्चा की गई।

अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर में 14 अप्रैल से लगने जा रहे लॉकडाउन की पुष्टि की है। बिलासपुर में 14 अप्रैल से 7 दिन का कम्प्लीट लॉकडाउन रहेगा। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेगी, वही अन्य तमाम गतिविधियों पर रोक रहेगी।

सब्जी, किराना, दफ्तर और अन्य कार्यालय बन्द होंगे। सिर्फ मेडिकल, अस्पताल को ही खोलने की छूट होगी, पेट्रोल पंप पर सामान्य लोगों को पेट्रोल भी नहीं मिलेगा।