छत्तीसगढ़ में कोरोना – राज्य के 16 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा; पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 97 लोगों की मौत, इनमें अधिकतर रायपुर और दुर्ग जिलों के

 

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर दिन पर दिन खतरनाक होती जा रही है। रविवार को बिलासपुर, सरगुजा और गरियाबंद जिले में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। सरगुजा में 13 अप्रैल सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल तक, बिलासपुर में 14 से 21 अप्रैल तक और गरियाबंद में 13 से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। 28 जिलों वाले छत्तीसगढ़ के अब 15 जिलों में अलग-अलग समय के लिए लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है।

राज्य में शनिवार को 14098 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार एक दिन में इतने ज्यादा संक्रमितों की पहचान हुई है। पिछले 24 घंटे में 97 लोगों की मौत हुई। मौत के मामले में भी एक दिन में इतने लोगों ने जान गंवाई है। राज्य में एक्टिव केस यानी कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। दूसरी लहर में राज्य में अब एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 85 हजार के पार पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार रात को बताया कि प्रदेश में 97 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 47 लोगों की मौत शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हुई और उनकी संख्या शुक्रवार रात जारी आंकड़ों में शामिल नहीं थी। मरने वालों में सर्वाधिक 42 मरीज रायपुर जिले के जबकि 23 मरीज दुर्ग और 14 राजनांदगांव जिले के हैं। प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 50156 टेस्ट में से 14098 पॉजिटिव केस मिले यानी हर 100 टेस्ट में 28 से अधिक लोग महामारी से संक्रमित मिल रहे हैं।

रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत

कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की प्रदेश में किल्लत है। कुछ ही दुकानों में ये सीमित मात्रा में यह उपलब्ध है। रायपुर के मेडिकल कांप्लेक्स स्थित एक थोक दवा दुकान में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए सुबह से शाम तक लंबी कतार लग रही है। अभी राजधानी में ही रोजाना 10 हजार डोज की जरूरत बताई जा रही है, लेकिन मांग के 10 प्रतिशत के बराबर भी आपूर्ति नही है।

कोरोना अपडेट

कोरोना के मरीजों को पर्याप्त मात्रा में बिस्तर और ऑक्सीजन-वेंटिलेटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये सरकार नये भवनों का अधिग्रहण कर रही है। रायपुर जिले में ही 12 कोविड केयर सेंटर बनाये जा रहे हैं। रायपुर के इनडोर स्टेडियम को भी ऐसे ही अस्पताल में बदला जा रहा है। यहां करीब 500 बेड होंगे, जिनमें से 200 में ऑक्सीजन उपलब्ध होगा।
गांवों में कोरोना संक्रमण का प्रवेश रोकने के लिये सरकार ने गांवों के बाहर क्वारैंटाइन सेंटर बनाने की कवायद शुरू की है। इसके तहत स्कूलों, पंचायतों और सामुदायिक भवनों में आवश्यक व्यवस्था करने के बाद बाहर से आ रहे लोगों को वहां 7 दिनों के लिये रखा जाएगा। अगर उनमें कोरोना के लक्षण दिखे तो अस्पताल भेजेंगे। स्वस्थ रहा तो घर।
सामान्य प्रशासन विभाग और विमानन विभाग की ओर से जारी अलग-अलग आदेशों के बाद हवाई अड्‌डे पर कोरोना निगेटिव प्रमाणपत्र की जांच तेज हो गई है। जिनके पास यह प्रमाणपत्र नहीं है, उनका वहीं पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले का RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है।
ओडिशा ने छत्तीसगढ़ से लगने वाली अपनी सीमा को सील कर दिया है। वाहनों की आवाजाही बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच एक पैसेंजर ट्रेन भी प्रभावित हुई है। उस ट्रेन को स्थगित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश पहले ही छत्तीसगढ़ के साथ अंतरराज्यीय बसों का परिचालन बंद कर चुका है।

राज्य के 28 में से 15 जिलों में लॉकडाउन

जिला कब से कब तक लॉकडाउन
रायपुर 9 अप्रैल की शाम से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
दुर्ग 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक
राजनांदगांव 10 अप्रैल दोपहर 12 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
बालोद 10 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
बेमेतरा 10 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
जशपुर 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक
कोरिया 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक
बालौदाबाजार 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक
कोरबा 12 अप्रैल दोपहर 3 बजे से अगले 10 दिनों तक
धमतरी 11 अप्रैल रात 12 बजे से 26 अप्रैल रात 12 बजे तक
रायगढ़ 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल रात 12 बजे तक
महासमुंद 14 अप्रैल सुबह से 22 अप्रैल तक
सरगुजा 13 अप्रैल सुबह से 23 अप्रैल तक
बिलासपुर 14 अप्रैल सुबह से 21 अप्रैल तक
गरियाबंद 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक

जांजगीर चंपा  13अप्रैल शाम6से 23अप्रैल
जिलों में स्थिति भयावह

 

रायपुर में पिछले 24 घंटे में 3797 नए मरीज मिले हैं। 42 लोगों की मौत हुई। अब राजधानी में एक्टिव मरीज 21 हजार 329 है। दुर्ग में 2272 नए मरीज मिले। वहीं 23 लोगों की जान गई अब यहां एक्टिव मरीज 18008 हैं। बिलासपुर में 895 नए मरीज मिले। अब यहां एक्टिव मरीज 4759 हैं। राजनांदगांव में 978 नए मरीज मिले। वहीं 14 लोगों की जान गई और यहां एक्टिव केस 8388 हैं। रायगढ़ में 480 नए मरीज मिले, एक व्यक्ति की मौत हुई और अब एक्टिव केस 1872 हैं। कोरबा में 429 लोग संक्रमित हुए। अब यहां 2630 एक्टिव मरीज हैं। कांकेर में 229 नए मरीज मिले। कवर्धा में 538 नए मरीज मिले हैं।