बिलासपुर के बंद कमरे में मिली कोरबा के ब्यूटीशियन की लाश – लिव इन में रह रही थी, हिरासत में बॉयफ्रेंड; पिता बोले-हत्या कर लटका दिया

 

 


: युवती मूल रूप से कोरबा की रहने वाली थी। वो एक महीने पहले ही बिलासपुर आई थी।

युवती मूल रूप से कोरबा की रहने वाली थी। वो एक महीने पहले ही बिलासपुर आई थी।
बिलासपुर में एक ब्यूटीशियन की लाश बंद कमरे में फंदे से लटकती मिली है। वो यहां पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रह रही थी। उसके परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को मारकर फांसी पर लटकाया गया है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मूलत: कोरबा के रजगामार की रहने वाली बबली उर्फ प्रियंका नायक (22) ने बारहवीं तक पढ़ाई की थी। इसके बाद उसने ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग की थी। उसके पिता शरद नायक SECL में काम करते हैं।

युवती बिलासपुर में मंगला के गंगानगर में सविता दुबे के मकान में किराए पर रहती थी। वह 36 मॉल के पार्लर में ब्यूटीशियन का काम करती थी। उसके साथ मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के टिकारी का रहने वाला युवक भी काम करता था और दोनों एक ही मकान में रहते थे। सूरज ने मकान मालकिन को बताया था कि वो यहां पर अपनी पत्नी के साथ रहेगा, इसी वजह से उन्हें कमरा भी दिया गया था।

बंद कमरे में फंदे पर लटकती मिली ब्यूटीशियन की लाश।
बदबू आने पर खोला दरवाजा
मंगलवार की देर शाम युवती के रूम से बदबू आने लगी। तब दूसरे किराएदारों ने खिड़की से झांककर देखा। फिर पता चला कि युवती की लाश फंदे पर लटक रही है। इस पर उन्होंने मकान मालकिन को बताए बिना ही दरवाजे को किसी तरह खोल लिया। कमरे के अंदर युवती की लाश फंदे पर लटक रही थी और उसमें से बदबू भी आने लगी थी। उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर दिया और परिजन को बुलाया।

कमरे में हुई थी पार्टी
बताया गया कि सोमवार रात को युवती, सूरज और उसके दोस्तों ने कमरे में पार्टी की थी। पुलिस ने कमरे से शराब की बोतल, डिस्पोजल वगैरह भी बरामद किया है।

बॉयफ्रेंड ने ये कहानी बताई

उसके बॉयफ्रेंड सूरज ने पुलिस को बताया है कि सोमवार रात को पार्टी के बाद मैं अपने दोस्तों को छोड़ने गया था। जाने समय प्रियंका का उसके पूर्व प्रेमी से विवाद चल रहा था। फिर मैं वापस आया तो कमरा अंदर से बंद था। इसके बाद मैं बगल के कमरे में सोने चला गया था। उधर, पुलिस को उसके बॉयफ्रेंड पर शक है। क्योंकि वह ठीक से कुछ नहीं बता रहा है। इसलिए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है ।
]

युवती के पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।
पूर्व प्रेमी करता था परेशान

पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि युवती जब से बिलासपुर में रहने लगी, तब से उसका पूर्व प्रेमी उसे आए दिन फोन कर परेशान करता था। घटना की रात भी उसके मोबाइल पर लगातार कॉल आने और उनके बीच झगड़ा होने की बात कही जा रही है। पुलिस अब इस घटना से जुड़े सभी लोगों से बारीकी से पूछताछ कर रही है। साथ ही मोबाइल की भी जांच की जा रही है।

एक माह पहले ही बिलासपुर आई थी युवती
प्रियंका इसी महीने जॉब करने के लिए बिलासपुर आई थी। इससे पहले ही उसकी दोस्ती सूरज से थी और दोनों आपस में बातचीत भी करते थे। सूरज भी उसके साथ ब्यूटी पार्लर में काम करता है।

युवती की मां ने भी बेटी की मोत के दोषियों को सजा देने की मांग की है।
पिता बोले- सुसाइड नहीं, मेरी बेटी की हुई है हत्या
इधर, बेटी की मौत पर युवती के पिता शरद नायक ने कहा कि उनकी बेटी ने सुसाइड नहीं किया है। उसकी हत्या की गई है, उसे मारकर लटकाया गया है। जिसने उसकी हत्या की है, उसे सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

पिता शरद नायक का कहना है कि उसके नाक से खून निकल रहा था। कई जगह खरोच के निशान हैं। सुसाइड का कोई लक्षण नहीं है। दरवाजा भी ऐसा है, जो भीतर से बंद है। लेकिन, खिड़की से हाथ डालकर खोलकर उसे बंद किया जा सकता है।

युवती जॉब के लिए एक माह पहले ही बिलासपुर आई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी का कहना है कि युवती की लाश मिली है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टर से शॉर्ट टर्म पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी गई है। परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी