प्रेक्षको की निगरानी मे होगी वोटो की गिनती ….. चुनाव आयोग ने सभी सीटोंके लिए नियुक्त किए अब्जर्बर

रायपुर ।।केंद्रीय चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। तीन दिसंबर को मतगणना के दौरान प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक मतगणना प्रेक्षक प्रक्रिया का सूक्ष्मता से अवलोकन करेंगे। मतगणना प्रेक्षकों की उपस्थिति में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना के परिणामों को प्रत्येक चक्र (चरण) के बाद आयोग के साफ्टवेयर के माध्यम से अपटेड किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि संपूर्ण मतगणना की प्रक्रिया केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की निगरानी में आयोजित होगी। मतगणना के दौरान सबसे पहले ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम) से प्राप्त मतों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग होगी, जो प्रेक्षकों की निगरानी में की जाएगी। मतगणना के दौरान प्रेक्षक किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना का निरीक्षण कर सकेंगे। प्रेक्षकों के साथ निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक भी मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। प्रेक्षक की उपस्थिति में प्रत्येक राउंड की समाप्ति पर प्रत्याशी अथवा उनके अभिकर्ता के समक्ष रेंडम आधार पर किसी दो कंट्रोल यूनिट की जांच की जाएगी। इसके अलावा सभी चक्रों (राउंड) के पूर्ण होने पर पांच वोटर वेरिफाएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपेट) का ड्रा के माध्यम से चयन कर मतों का सत्यापन किया जाएगा।
विधानसभावार मतगणना प्रेक्षक
रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा डा. लक्ष्मीशा., कोंडागांव श्री बालाजी दिगंबर मंजुले, भटगांव डी थिप्पे नायक, राजनांदगांव मुदावंतु एम. नायक, सीतापुर पी. कोटेश्वर राव, जैजेपुर एस. लवन्ना, कवर्धा- रमीसेट्टी श्रीलता, बसना अजित नारायण हजारिका, डोंगरगढ़ दशरथ दास, प्रतापपुर एस्थर कथार, खुज्जी हरि नारायण पासवान, महासमुंद रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, कोंटा संजीव कुमार, बेलतरा उदयन मिश्रा, पंडरिया अजय कुमार गुप्ता, भानुप्रतापपुर अशोक कुमार, लैलूंगा सी. एन लोंगफाई, आरंग मीर तारिक अली, कोटा न्याली एटे, प्रेमनगर रंजीथ कुमार जे. को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार अंबिकापुर रूपवंत सिंह, वैशालीनगर राजकृष्ण पृथी, कोरबा प्रियातु मंडल, चित्रकोट सुदेश कुमार मोख्ता, सामरी जयकृष्ण अभीर, भाटापारा सुमीत कुमार, कांकेर विवेक पदम सिंह, राजिम अंजु चौधरी, पत्थलगांव निशु सिंघल, अकलतरा प्रीति, बिलाईगढ़ ज्ञानेन्द्र कुमार, धर्मजयगढ़ कमलेश्वर प्रसाद सिंह, डोंगरगांव मुकेश कुमार, कुनकुरी राजीव रंजन, भरतपुर सोनहत रवि रंजन मिश्रा, बिन्द्रानवागढ़ सुनील कुमार, सरायपाली जफर मलिक, संजारी बालोद केशवेन्द्र कुमार, सक्ती मोहम्मद वाय सफीरूल्ला के. लुण्ड्रा डा. बी.सी. सतीशा को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।