कोरबा – पेट्रोल खत्म होने पर बाइक को खींच कर ले जा रहे ग्रामीण को हाथी ने कुचला

 

कोरबा । जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज अंतर्गत बीती रात ग्राम लमना चोरधोवा मोड़ के पास गुरसियां झलियामुड़ा निवासी तिलसिंह पिता गंगाराम गोंड़ 50 वर्ष को हाथी ने कुचल कर मार डाला।

वह अपने निजी काम से रिश्तेदारी में गया हुआ था। रात में घर वापस लौटते समय हाथियों ने नेशनल हाइवे 130 मुख्य मार्ग पर बसे ग्राम चोरधोवा मोड़ पर उस पर हमला कर दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा ले जाया गया। बताया जा रहा है कि घटना रात करीब डेढ़ बजे की है, जब घर लौटते वक्त बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया और तिल सिंह बाइक को पैदल ही धक्का मारते हुए घर लौट रहा था। इस दौरान उसके साथ अकबर नामक एक अन्य साथी भी होना बताया जा रहा है जो हाथी से जान बचाकर भागते वक्त गिरकर घायल हो गया। बाइक को भी हाथी क्षतिग्रस्त कर दिया है। कटघोरा वन मंडल के केंदई, पसान, ऐतमानगर रेंज में अलग-अलग दलों में लगभग 50 हाथी विचरण कर रहे हैं। दूसरी ओर निगरानी कर रहे हाथी मित्र दल, हुल्ला पार्टी, गजराज वाहन को चकमा देकर उत्पात मचाते आ रहे हाथियों ने एक और जान ले ली। वर्तमान में कुछ दिनों से हाथी-मानव द्वंद्व को रोकने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।