कोरबा । पूर्व मंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र भेजकर संविदा अफसर कर्मचारियों की सेवाएं खत्म करने कहा है। श्री कंवर ने इन अधीकारियों के नाम भी दिए हैं। श्री कंवर मे कहा है कि कांग्रेस सरकार के द्वारा विधानसभा चुनाव में सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को संविदा में लेकर उनका दुरूपयोग करते हुए फिर से सत्ता में आना चाहते थे।
श्री कंवर ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर एवं मुख्य चुनाव आयोग नई दिल्ली को उपरोक्त संबंध में जानकारी दी थी परंतु उस दौरान अधिकारियों के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अनुरोध है कि अधिकारी एवं कर्मचारियों की संविदा अवधि समाप्त कर दूसरे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पदस्थापना करने निर्देश दें।