कोरबा– पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 25 दिसम्बर सोमवार को क्रिसमस के मौके पर कोरबा व छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों को क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने समाज को प्रेम, करूणा, क्षमा एवं समानता का संदेश दिया है। उन्होने गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने एवं आपसी भाईचारा के साथ रहने की सीख दी है। प्रभु यीशु के संदेश हमेशा समाज के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व ईसाई समुदाय का सबसे बडा पर्व हैं। यह पर्व धार्मिक मायनो के साथ सांस्कृतिक व भाई चारे का संदेश देने वाला पर्व माना जाता हैं।