ढाई साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या…..प्राइवेट पार्ट जलाने की कोशिश….. जंगल में सूखे पत्तों से ढकी मिली लाश,

 

कोरबा। एक ढाई साल के मासूम बच्चे की लाश कोरबा शहर से लगे दादर- भालू सटका के जंगल में मिली है। देर शाम को जंगल की ओर गए एक ग्रामीण की नजर सबसे पहले लाश पर पड़ी वह भाग कर बस्ती में लौटा और इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। इसके साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बच्चों की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही। पुलिस नई घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद बच्चे की पहचान कार्रवाई में जुटी है। वहीं पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंच गए। मृत बच्चे की अब तक पहचान नहीं पाई है। पुलिस ने बाटीवासियो से मृत बच्चे के बारे में जानकारी ली बस्ती वालो ने बच्चे को पहचानने से इंकार कर दिया है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है