जिले के किकबाक्सर्स हुए पुरस्कृत…..4 लाख रु की राशि के चेक एवं प्रमाण पत्र से हुए सम्मानित …..आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स किकबाक्सिंग स्पर्धा जीते थे पदक

[

एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शन गत वर्ष वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर (उ. प्र.) में आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स किकबाक्सिंग (पुरुष वर्ग) की प्रतियोगिता एवं आंध्रा विश्विद्यालय विशाखापटनम (आंध्र प्रदेश) में महिला वर्ग की किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।  छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओ में देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के किकबाक्सर्स ने पाइंट फाइटिंग, किकलाइट, लोकिक एवं फुलकाटेक्ट इवेंट में विभिन्न वजन वर्गो में हिस्सा लिया। जिसमे सीएमए- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट  एवं किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा के *मोहम्मद जुनैद आलम, अशोक साहू , रमेश साहू, अंजली कुर्रे, प्लावि तिर्की ने स्वर्ण पदक एवं प्रभात साहू ने कांस्य पदक जीतकर* जिले एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया।
इस प्रकार जिले के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण एवं 1 कांस्य सहित 6 पदक जीते।
पूर्वांचल विश्विद्यालय द्वारा विजेता खिलाड़ियों में *स्वर्ण पदक विजेता को 75 हजार नगद तथा कांस्य पदक विजेता किकबाक्सर्स को 35000 रुपए राशि के चेक सहित कुल 4 लाख के राशि पुरस्कार के रूप में प्रदाय की गई।*
खिलाड़ियो की इस उपलब्धि पर सम्बंधित विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा,  जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष  नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग, प्रभारी जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण रामकृपाल साहू, छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा, याकेश पोद्दार, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अजित शर्मा, आकाश गुरुदीवान, दीपक प्रसाद,गौरव कोसले,  प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा, पूजा पांडेय, विकास  नामदेव ,  अमरदीप सिंह, जय यादव , रामकुमार पांडेय, विंध्या भारती, व्यंकटेश मानिकपुरी ,भानुप्रताप साहू, दिलीप कुमार  ,भरत साहू,महेश देवांगन, देवसागर साहू, रितेश साहा, शानू महराज, कपिल पटेल ,विवेक पटेल,रंजना तिर्की ,जया कुंडू, सहित समस्त पदाधिकारी एवं वरिष्ठ प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियो ने शुभकामनाएं दी है।
पूर्वांचल विश्विद्यालय जौनपुर उत्तरप्रदेश में आज हुए सम्मानित व पुरस्कृत