छत्तीसगढ़ में वैक्सीन चोरी – नवागढ़ स्वास्थ्य सेंटर से 90 डोज गायब, कलेक्टर-सीएमएचओ में एफआईआर पर चर्चा

 

वैक्सीन का हिसाब नहीं, चोरी की रिपोर्ट लिखा सकता है स्वास्थ्य विभाग
बेमेतरा जिले के नवागढ़ स्वास्थ्य सेंटर का है मामला

बेमेतरा के नवागढ़ ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्र में चौंकाने वाली घटना हुई है। शनिवार सुबह जब यहां के वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन का हिसाब लगाया गया, तो उसमें 90 वैक्सीन की कमी मिली। जितनी वैक्सीन यहां के सेंटर में भेजी गई थी और जितनी यहां लोगों को लगाई गई है उसकी संख्या में बड़ा अंतर मिला। इस जानकारी के बेमेतरा मुख्यालय में पहुंचने में हड़कंप मच गया। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने तत्काल सीएचएमओ डाक्टर एसके शर्मा को तलब किया। खबर लिखे जाने तक कलेक्टर, सीएमएचओ और दूसरे अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रशासन इस मामले में एफआईआर की तैयारी कर रहा है। छत्तीसगढ़ में वैक्सीन चोरी का यह अपनी तरह का पहला मामला है।