घायल महिला को अस्पताल पहुँचाने दो किमी खाट से लेकर चले

खाट में मरीज को पैदल एंबुलेंस तक ले जाते ग्रामीण व 108 की टीम
कोरबा  सोमवार को एक बार फिर 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने सेवा और समर्पण की मिसाल कायम की। संजीवनी कर्मी ने पैर फ़्रैक्चर होने में दर्द से कराह रही घायल महिला को हास्पिटल पहुँचाने पगडंडी भरे रास्ते पर दो किलोमीटर तक खाट से लेकर आये लेकर आये।
पौडीपोरा ब्लॉक अंतर्गत जंगल के मध्य स्थित गांव बरताराई निवासी गायत्री बाई उम्र 40 वर्ष का सोमवार को कुर्सी से गिरने पर पैर फ़्रैक्चर हो गया। परिजनों ने इसकी सूचना 108 पर दी। पायलट श्रीपाल साहू और ईएमटी आनंद कुमार बरताराई के लिए रवाना हुए। मुख्य मार्ग से जैसे ही गांव के लिए रवाना हुए आगे का मार्ग कच्चा और चुनौतीपूर्ण था। इसके बाद भी दो किलोमीटर का फासला तय करना बाकी था। जोकि पगडंडी और एम्बुलेंस के लिए पूरी तरह से पहुंचविहीन था। ऐसे में ईएमटी और पायलट खाट की मदद से महिला को एम्बुलेंस तक लेकर आये। इसके पश्चात ईएमटी आनंद कुमार ने प्राथमिक उपचार करते हुए सीएचसी कटघोरा में एडमिट कराया।