कोरबा – दो छात्राओ के साथ छेड़छाड के बाद बस्ती में तनाव….. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

कोरबा। कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम ढेलवाडीह में शुक्रवार की शाम को तनाव का माहौल निर्मित हो गया ।
प्रारंभिक तौर पर गांव से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम ढेलवाडीह के नजदीकी गांव अभयपुर में रहने वाली दो नाबालिग छात्राओं के साथ गांव ढेलवाडीह के सोनू नामक युवक ने जंगल में गंदी हरकत को अंजाम दिया। दोनों छात्राओं की वीडियो वह बना रहा था। ग्रामीणों को देखते ही वह भागने लगा जिसे दौडक़र पकड़ लिया गया। सोनू इन दोनों बच्चियों को बहला-फुसला कर उनके ढेलवाडीह स्थित स्कूल से ले आया और बीच रास्ते में जंगल में ले जाकर घटना को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर बच्चियों के परिजनों एवं ग्रामवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सोनू के घर के सामने घेराव कर दिया। ढेलवाडीह में बवाल मचने की सूचना पर कटघोरा पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों के कब्जे से आरोपी को छुड़ाकर अपने साथ ले गई। दोनों पीडि़त छात्राओं का चिकित्सकीय परीक्षण एवं बयान दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर ग्राम ढेलवाडीह में तनाव का माहौल निर्मित है। इस संवेदनशील मामले में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार नजर रखे हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा बच्चों के बयान लिया जा रहा है कटघोरा थाना प्रभारी का कहना है कि युवक ने एक ही छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है और उसका ही वह फोटो बनाने का प्रयास कर रहा था।