कोरबा – तीन नकाबपोश बदमाशों ने किया यूनियन बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास….घटना सीसी टीवी में कैद

घंटो असफल प्रयास करने के बाद मौके से हुए फरार
 बदमाशो की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
कोरबा ।  जानकारी के अनुसार कोरबा जिलान्तर्गत पाली थाना इलाके के पोड़ी बस स्टैंड में संचालित यूनियन बैंक के एटीएम को लूटने का नाकाम प्रयास तीन नकाबपोश बदमाशों के द्वारा किया गया।
बताया जा रहा हैं की तीन नकाबपोश बदमाश पाली थाना इलाके के पोड़ी बस स्टैंड में संचालित यूनियन बैंक के एटीएम में सब्बल लेकर एटीएम उखाड़ने पहुंचे। परन्तु घंटो असफल प्रयास करने के बाद वे नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए। लेकिन उन बदमाशो की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज की सहायता से मामले की जांच में जुटकर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।