कोयला खदान गैंगवॉर – थाना प्रभारी नदारद, वर्दी में खून के छींटे…. निलंबित किए गए

Must read

कोरबा-पाली। एसईसीएल की सरायपाली खदान में शुक्रवार रात हुए गैंगवार में घायल ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस घटना को लेकर पूरे पाली क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है और पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी को थाना में पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा। दूसरी तरफ घटनाक्रम के बाद से थाना प्रभारी विनोद सिंह पूरे समय नदारद नजर आए।
इस मामले में मृतक के भाई ने घटनाक्रम सहित नामजद शिकायत थाना में दर्ज कराया है। उसने कहा है कि अब इस आग में पूरा कोरबा जलेगा। आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक रोहित जायसवाल का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

इस पूरे घटनाक्रम व हत्या में पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह और सरायपाली के सब एरिया मैनेजर चौहान को भी जिम्मेदार ठहराते हुए इन पर भी अपराध दर्ज करने की मांग की गई है। पुलिस मामले में विवेचना कर रही है।

More articles

Latest article