ईद-मिलादुन्नबी के पूर्व शहर में निकली विशाल बाइक रैली बाइक रैली में शामिल मुस्लिम समाज के लोग

 

कोरबा। ईद-मिलादुन्नबी 28 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। पर्व के उत्सव की तैयारियों में लगे मुस्लिम धर्म के लोगों का उत्साह अभी से नजर आ रहा है। इसी क्रम में सोमवार को शाम चार बजे पुराने कोरबा टाउन से लेकर निहारिका-घंटाघर व कोसाबाड़ी आइटीआइटी चौक तक भव्य एवं विशाल रैली आयोजित की गई।
इस रैली में बाइक व कारों का लंबा काफिला नजर आया, जिसमें नौजवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यूथ मुस्लिम कमेटी कोरबा के नौजवानों ने इस रैली के माध्यम से जश्ने ईद-मिलादुन्नबी का आगाज करते हुए किया। रैली में पुरानी बस्ती से लेकर कोरबा, निहारिका, कोसाबाड़ी व बालको क्षेत्र से बड़ी संख्या में मुस्लिम बंधु, युवा और किशोर शामिल हुए।