इंतेजामिया कमेटी लुतरा की 13 सदस्यीय टीम का हुआ गठन….पूर्व चेयरमैन अकबर बक्शी को तरजीह

 

सीपत न्यूज़ – शहंशाहे छत्तीसगढ़ लुतरा शरीफ के इंतेजामिया कमेटी का पुनर्गठन कर लिया गया है वक्फ बोर्ड द्वारा गठित कमेटी में किसी को भी पदाधिकारी नहीं बनाया गया है वक्फ बोर्ड के CEO द्वारा जारी आदेश में कहा गया है की इन्तेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ , शाही नूरानी मस्जिद , लुतरा शरीफ तथा दारूल उलुम फैजाने बाबा इंसान अली , लुतरा शरीफ ,जिला बिलासपुर के कार्यों की सुचारू संचालन हेतु प्राप्त अनुशंसाओं के आधार पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी , बिलासपुर की अध्यक्षता एवं देख – रेख में कार्यकारी समिति का गठन किया जाता है ।
13 सदस्यीय समिति में बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, खम्हरिया एवं लुतरा शरीफ के लोगों के उपर वक्फ बोर्ड ने विश्वास जताते हुए लुतरा शरीफ दरगाह के विकास करने टीम में इन्हें शामिल किया गया जिसमे हाजी सै.अकबर बक्शी, बिलासपुर शेख निजामुद्दीन ( बन्टी ) बिलासपुर शाहिद अंसारी कोरबा मो.रफीक मेमन कोरबा, हाजी आदम मो.मेमन, बिलासपुर शेख निजामुद्दीन ( दुलारे भाई ) वल्द शेख नजीरूद्दीन बिलासपुर, नौमान अकरम हामिद रायपुर, मेराज अंसारी वल्द सिराज अंसारी तखतपुर , मोहम्मद इकबाल हक बिलासपुर, इम्तियाज अली ( राजू )स्व नियाज़ अली बिलासपुर, फिरोज कुरैशी,बिलासपुर,अ.करीम बेग,लुतरा शरीफ, मो.नजीर हुसैन,खम्हरिया को शामिल किया गया है
आदेश में राज्य वक्फ बोर्ड ने स्पष्ट किया गया की कमेटी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिलासपुर की देखरेख में कार्य करेगी बोर्ड गठन पश्चात् जिला प्रशासन अपनी निगरानी में पारदर्शी चुनाव ( विहित चुनाव प्रक्रिया अनुसार ) आयोजित कराकर चयनित समिति के सदस्यों के नाम पंजीयन हेतु बोर्ड को प्रेषित करेगी
बता दें की राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा विगत तीन वर्ष पूर्व नयी कार्यकारिणी का गठन किया था जिसमे बिलासपुर के सैय्यद अकबर बक्शी के नेतृत्व में 50 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया था जो तीन साल तक अपना कार्यकाल पूरा किया 13 सितम्बर को तीन वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने के बाद अनेक दावेदारों ने अपना अपना दवा पेश किया था लेकिन वक्फ बोर्ड ने सभी अनुशंषाओं को ध्यान में रखते हुए सभी दावेदारों में से नामो को शामिल करते हुए एक १३ सदस्यीय टीम का गठन कर अनुविभागीय अधिकारी को चुनाव कराये जाने का जिम्मा दिया गया है बहरहाल नयी टीम अगर सामंजस्य से काम करती है तो निश्चित ही पर्यटन स्थलों में से एक लुतरा शरीफ में विकास गति को तेज कर लुतरा शरीफ दरगाह को छत्तीसगढ़ के साथ ही देश में भी एक अलग ही पहचान स्थापित किया जाएगा