कोरबा, वार्ड क्र. 30 अंतर्गत सामुदायिक भवन का लोकार्पण राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य तथा महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता सम्पन्न हुआ। भवन का निर्माण प्रभारी मंत्री मद से 11.44 लाख की लागत से नवनिर्मित भवन का विधिवत लोकार्पण कर चौहान (गाडा) समाज को समर्पित किया।
इस अवसर राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि समाज के लोगों का हमें सदैव भरपूर स्नेह सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, मेरा निरंतर प्रयास रहा है कि मैं नागरिकों के विश्वास पर खरा उतरू, उनकी विकास संबंधी आकांक्षाओं व आवश्यकताओं को पूरा करने का भरसक प्रयास किया है। कोरबा क्षेत्र के सभी समाजों के लिए उनके अपने सामाजिक भवनों मेरे द्वारा लिये गये संकल्प के अनुरूप बनवाया गया है, चाहे वह किसी भी समाज का हो, जहॉं पर अपनी सामाजिक सांस्कृतिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन सुविधापूर्ण रूप से कर रहे है। सड़क, नाली, पानी, बिजली की ही जवाबदारी ही नहीं है, इसके साथ-साथ सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में भी विकास कार्य करने की आवश्यकता है।
चौहान (गाडा) समाज के युवाओं द्वारा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। समाज के संरक्षक अमिलाल चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व मंत्री के सौजन्य से समाज के सर्वागीण विकास हेतु हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहता है, इसमें सामाजिक गतिविधियॉं संचालित होंगी। लोकार्पण के बाद समाज के सभी उपस्थितजनों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, पालूराम साहू, पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, मुकेश राठौर, आर.पी. जायसवाल, अवधेश सिंह ठाकुर, यशवंत चौहान, सीताराम चौहान, देव जायसवाल, राजमति यादव, ओम पटेल, अमिलाल चौहान, बंशीलाल चौहान, शिव चौहान, सोम चौहान, तुमुल चौहान, देव चौहान आदि के साथ अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।