राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से मिले राजस्व मंत्री, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा

Must read

 

कोरबा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को रायपुर प्रवास पर पहुंचे थे। रायपुर के माना स्थित एयरपोर्ट पर कोरबा विधायक और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।
इस दौरान बड़ी तादात में कांग्रेस परिवार के प्रदेश के सर्वोच्च नेता एयरपोर्ट पर मौजूद थे। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के समस्त मंत्री, पीसीसी अध्यक्ष व कांग्रेसियों ने भी खड़गे से मुलाकात की है। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से आवश्यक विचार विमर्श किया है। राजस्व मंत्री ने खासतौर पर कोरबा जिले के अहम मुद्दों को लेकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे व प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से महत्वपूर्ण चर्चा की है। मंत्री ने उन्हें कोरबा जिले से जुड़े कुछ अहम मामलों की जानकारी दी है।

More articles

Latest article