मतगणना में आवश्यक व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक…… मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन प्रतिबंधित

Must read

कोरबा 28 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 03 दिसंबर को आईटी कॉलेज झगरहा में होने वाली मतगणना हेतु आवश्यक तैयारियों को लेकर संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में उन्होंने मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी, ईव्हीएम मशीनों, पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस हेतु रिजर्व टीम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, ईव्हीएम एवं प्रपत्र सीलिंग, 100 मीटर तक सुरक्षा व्यवस्था, मोबाइल कैमरा प्रतिबंध, पार्किंग व्यवस्था, मीडिया कंट्रोल रूम, कंट्रोल रूम कम्युनिकेशन, जलपान व्यवस्था, रेण्डमाइजेशन आदि की समीक्षा की। इस दौरान अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे, रिटर्निंग अधिकारी रामपुर श्री प्रदीप साहू, रिटर्निंग अधिकारी कोरबा श्री श्रीकांत वर्मा, रिटर्निंग अधिकारी कटघोरा श्रीमती रिचा सिंह और रिटर्निंग अधिकारी पाली तानाखार हरिशंकर पैंकरा उपस्थित थे।
/कमलज्योति/

मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन प्रतिबंधित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 03 दिसंबर को आईटी कॉलेज झगरहा में होने वाली मतगणना कक्ष में किसी भी प्रकार का कैमरा और मोबाइल फोन उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है।

More articles

Latest article