बेरहमी से पीटा आरोपी के भाई को…..हटाए गए दर्री TI, एसपी करा रहे जांच

Must read

 

बेरहमी से मारपीट का मामला, वायरल हुआ है वीडियो

कोरबा। दर्री थाना में एक मामले में वांछित आरोपी के नहीं मिलने पर उसके भाई के साथ की गई मारपीट के मामले में प्रशिक्षु डीएसपी व दर्री टीआई अविनाश कंवर को SP सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय अटैच कर दिया है। satysanwad.com ने इस मामले को प्रमुखता से सामने लाया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सोशल मीडिया में प्रसारित इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई को तत्काल प्रभाव से दर्री थाने से हटा दिया है। मामले की जांच कोरबा एएसपी UBS चौहान करेंगे। हालांकि दर्री सीएसपी ने संबंधित पीड़ित को भी आदतन अपराधी होना बताया है लेकिन इस तरह मारपीट करना गम्भीर बात है।

More articles

Latest article