एक निर्मोही मां ने अपने नवजात शिशु को बेबी झूला में छोड़ दिया । बालक गृह के कर्मचारी सुबह जब काम पर पहुंचे तब उन्हें शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी । जाकर देखा तो पालने में एक नवजात शिशु रखी हुई थी बालक गृह में पहली बार किसी ने बेबी झूला में “`नवजात शिशु छोड़ा है।
: दर्री में संचालित बालक गृह में गुरुवार की सुबह 10:00 बजे जब कर्मचारी काम पर पहुंचे तो उन्हें पालन गृह से एक शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी ।तत्काल कर्मचारियों ने वहां जाकर देखा तो एक नवजात शिशु पालने में रखा हुआ था सीसीटीवी कैमरा में जांच किए जाने पर पता चला कि किसी ने रात के लगभग 2:00 बजे शिशु को बेबी झूला में छोड़कर गया है ।घटना की जानकारी कर्मचारियों ने अपने अधिकारी को दी जिसके बाद इसकी शिकायत दरी पुलिस से की गई । ।बाल कल्याण समिति को भी घटना की जानकारी दी गई । छोटी नवजात शिशु को मातृ छाया में भेज दिया गया है। नवजात को डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। दर्री पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।