बाइक से बाढ़ प्रभावित बालको की निचली बस्तियों में पहुंचे पूर्व मंत्री, कहा समस्या दूर नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

Must read

कोरबा। लगातार बारिश के बाद कोरबा जिले के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं, जहां अभी भी पानी भरा हुआ है. कुछ इलाकों में तीन फ़ीट से ज्यादा पानी भर गया था. मंगलवार को क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए प्रदेश के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बालको के शांतिनगर और परसाभाठा इलाकों में पहुंचे थे. जल जमाव की समस्या को लेकर कुछ दिन पहले भाजपा की महापौर संजूदेवी राजपूत ने भी चक्का जाम कर दिया था. वह धरने पर बैठ गयी थी.
मंगलवार को कांग्रेस शासनकाल में मंत्री रहे जयसिंह अग्रवाल मौके पर पहुंचे. गालियों के संकरा होने के कारण उनकी कार निचली बस्तियों तक नहीं जा पा रही थी. जिसके बाद पूर्व मंत्री बाइक पर सवार हुए और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे.
जहां उन्होंने लोगों के घरों में घुसकर जल जमाव की स्थिति को देखा, यह भी कहा कि समस्या को दूर करना बालको प्रबंधन और नगर निगम की जिम्मेदारी है. यदि जल्द लोगों की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो हम एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।

शांति नगर और परसाभाठा के लोग बाढ़ से परेशान :

शांति नगर निवासी तुलसी मूर्ति ने कहा कि तीन-चार दिनों से हम बाढ़ से परेशान हैं. घर में तीन फीट से भी अधिक पानी घुस आया था. कुछ लोगों ने घर के पीछे बाउंड्री वाल बना दिया है. घर के पीछे पानी निकल नहीं पा रहा है, जिसके कारण घर में पानी घुस गया था. खाने पीने के समान में पानी चला गया है. कुछ दिन पहले महापौर आई थी, जिसे हमने स्थिति से अवगत कराया. बालको प्रबंध हमारे साथ लंबे समय से अन्याय कर रहा है. 2013 में हमारे जमीन के अधिग्रहण के बाद भी हमें उचित पुनर्वास और मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है. वादे के मुताबिक बच्चों को रोजगार भी नहीं मिल रहा है. बाहर से लोगों को लाकर बालको में रखा जाता है, लेकिन हमारे बच्चों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण भी हम परेशान हैं. फिलहाल तो पानी भरने से बीमारी कभी खतरा बना हुआ है. हर तरफ से हम समस्याओं से घिरे हुए हैं. हमारी कोई भी नहीं सुन रहा है. आज क्षेत्र का दौरा करने जय सिंह आये हैं, हमने उनसे भी गुहार लगाई है और कहा है कि हमारी कुछ मदद करें.

परसाभाठा बिहिबाड़ा निवासी राजश्री तिवारी ने बताया कि लगातार पानी के कारण मेरे घर के पीछे के नाले में पानी भर जाता है और मेरे घर में पानी आ जाता है. जिससे हम भारी परेशान हैं. इस साल तो जिस दिन बाढ़ आया था, हमे खाने पीने को भी नहीं मिला. दो-तीन दिन हम काफी परेशान थे, आज पानी कम होने की वजह से पानी कुछ उतर गया है.
यहां पीने के पानी की भी समस्या है, जिसका निदान किया जाए. इसी तरह मनीष यादव ने बताया कि हमारे घर के पीछे बालको ने राखड़ डैम के नीचे निर्माण कार्य किया है. जिसकी वजह से बारिश का पानी अब रिटर्न होकर हमारे मोहल्ले की तरफ आ रहा है. जितने भी लोग यहां निवास कर रहे हैं, सभी के घर में पानी भर जाता है. जिससे हम काफी परेशान हैं. आज यहां बड़े नेताओं का दौरा हुआ है. हमने उनसे भी कहा है कि हमारी समस्या का निराकरण करें. ताकि हमारी समस्या का समाधान हो सके।

लोगों की समस्या का होना चाहिए समाधान, क्या मजबूरी समझ से परे :

बालको क्षेत्र के शांतिनगर और परसाभाठा पहुंचे जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ प्रवास हुआ था. रायपुर में इसके लिए मुझे प्रभारी बनाया गया था, इसके कारण मैं 3,4 दिन बाद लौटा तब मुझे पता चला कि क्षेत्र के लोग बाढ़र से काफी परेशान हैं.
लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि लोगों के घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है. जिसकी सफाई तक नहीं की जा रही है. आने वाले समय में बीमारी भी फैलेगी. सड़क, नाली, पानी और साफ सफाई यह नगर निगम का दायित्व है. इस समस्या के लिए सबसे बड़ा दोषी यदि कोई है, तो वहबालको प्रबंधन है. जब प्रदेश में हमारी सरकार थी. तब बालको के विस्तार के लिए हमने प्रक्रिया को आगे बढ़ाया था. 8 से 10000 करोड रुपए का विस्तार कार्य हो रहा है, जिसकी वजह से बाउंड्री वॉल बन गए हैं. कई जगह कैंप बनाए गए हैं, लेकिन नाली का निर्माण नहीं किया गया है. जिसके कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा है. बालको के अनैतिक और नियम विरुद्ध कार्यों को लेकर हमने लगातार शिकायत की है. लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या मजबूरी है, केंद्र और राज्य सरकार का दबाव है या फिर कुछ और.हमें तो लगता है कि बालको ने जिला प्रशासन को गोद ले लिया है. जल्द ही यदि नगर निगम और बालको प्रबंधन ने लोगों की समस्या का निराकरण नहीं किया तो हम एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे. इसके लिए फिर चाहे कलेक्ट्रेट का घेराव करना पड़े या फिर बालको के प्लांट का, हम पीछे नहीं हटेंगे.

More articles

Latest article