बकरियों के झुंड के साथ गांव पहुंचा बेबी हिरण, ग्रामीणों की सूझबूझ से सुरक्षित लौटा जंगल

Must read

कोरबा (छत्तीसगढ़)।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के भूलसीभवना गांव में उस समय सभी हैरान रह गए जब बकरियों के एक झुंड के साथ एक बेबी हिरण गांव पहुंच गया। मासूम हिरण को देखकर ग्रामीणों ने न तो घबराहट दिखाई और न ही उसे नुकसान पहुंचाया, बल्कि समझदारी का परिचय देते हुए वन विभाग को इसकी सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, जंगल से भटककर आया यह हिरण बकरियों के झुंड के साथ चलते हुए गांव तक आ पहुंचा था। गांव में हिरण को देख ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित स्थान पर रखा और उसकी निगरानी करते रहे, ताकि कोई अनहोनी न हो।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से हिरण को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संभवतः हिरण अपने झुंड से बिछड़ गया था और रास्ता भटकते हुए गांव की ओर आ गया।
ग्रामीणों की सूझबूझ और संवेदनशीलता के चलते बेबी हिरण को बिना किसी चोट के उसके प्राकृतिक आवास में वापस भेजा जा सका। इस मानवीय पहल की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

More articles

Latest article