óछत्तीसगढ़ ऑलंपिक खेलों का शंखनाद पूरे प्रदेश मे दिखाई देने लग गया हैं। उसी तारतम्य मे कोरबा जिले मे भी पूरे जोश के साथ राजीव युवा मितान क्लब, खेल कराने को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं,इसी कड़ी पर राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी एवं विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी ने विभिन्न क्लबों का दौरा कर अपनी उपस्थित दर्ज करायी, वार्ड क्रमांक 25 एवं 42 के क्लबों मे खेल आयोजन पर श्याम नारायण सोनी ने कहा की, यह आयोजन हमारी संस्कृति को याद दिलाती हैं, जो शायद खो चुकी थी, जिससे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने इसे उभारकर नई पीढ़ी तक पहुचाने का एक प्रयास किया हैं, जिसका हम सब माध्यम हैं, श्याम ने आगे कहा कि, ये हमारे लिए गर्व की बात हैं, की हम सब इसके हिस्सा हैं। राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी ने कहा कि ये मात्र खेल नहीं, इस प्रदेश के चरितार्थ को दर्शाता हैं, ताकि छत्तीसगढ़ की जनता इससे इससे वाकिफ हो सके, कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद शैलेन्द्रसिंह,जिला कॉंग्रेस कमेटी के सयुंक्त महामंत्री राजेश यादव ,मो. आबिद अली, राजू वर्मन, अफताब खान, कुसुम मिश्रा आदि क्लब के सदस्यगड़ उपस्थित थे।