कोरबा लोकसभा क्षेत्र में धर्मांतरण का कुचक्र तोड़कर राम राज्य की स्थापना करने “जूदेव” लड़ेंगे चुनाव

 

 

कटघोरा में आयोजित समाज प्रमुख सम्मेलन के दौरान मीडिया से चर्चा में बोले: धर्मांतरण के कुचक्र को तोड़ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को आना जरूरी, भाजपा का मैं कार्यकर्ता हूं जैसा पार्टी आदेश करेगी वैसा मैं करुंगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय घर वापसी अभियान के प्रमुख एवं धर्मांतरण के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले दिवंगत स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव रविवार को कटघोरा में आयोजित समाज प्रमुख सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने गंगाजल से पांव पढ़ते हुए सनातन रीति-रिवाज से दूसरे धर्म में गए 101 परिवार की सनातन धर्म में घर वापसी कराई। कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुशासन में 5 साल में प्रदेश में जितना धर्मांतरण हुआ है उतना कभी नहीं हुआ। अब धर्मांतरण के खिलाफ प्रदेश में भाजपा सरकार माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साहब जी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए धर्मांतरण के खेल को खत्म करेगी। मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में जिस प्रकार कांग्रेस के संरक्षण में धर्मांतरण हुआ है खासकर जनजातीय क्षेत्र में वह बहुत ही चिंताजनक है। कोरबा में भाजपा को इस लोकसभा में आना बहुत ही आवश्यक है, जिससे धर्मांतरण के कुचक्र को तोड़ा जा सके। भाजपा का मैं कार्यकर्ता हूं, जैसा पार्टी आदेश करेंगी वैसा मैं करूंगा। मीडिया को दिए उक्त बयान से साफ है कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में बृहद स्तर पर धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चलेगा साथ ही प्रबल प्रताप सिंह जूदेव अभियान को सफल बनाने के लिए कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं। दरअसल कोरबा लोकसभा सीट में आने वाले कई विधानसभा क्षेत्र में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की अच्छी पकड़ है, जहां वे धर्मांतरण के खिलाफ घर वापसी का अभियान जोरों शोरों से चला रहे हैं। वहीं अब तेजी से धर्मांतरण होने के कारण गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, पाली-तानाखार, कटघोरा, रामपुर एवं कोरबा क्षेत्र में भी उनका यह अभियान बढ़ने लगा है। लोकसभा क्षेत्र में उनके बढ़ते प्रभाव और धर्मांतरण के खिलाफ आवश्यकता को देखते हुए रायपुर में भाजपा नेता बजरंग फरमानिया ने संगठन को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव में उन्हें कोरबा सीट से उतरने की मांग की, जिसके बाद से उनके कार्यकर्ता व समर्थक भी कोरबा में हिंदुत्व की रक्षा के लिए धर्मांतरण के खिलाफ उनके कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।

कोरबा में करेंगे राम राज्य की स्थापना

मंची उद्बोधन के दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने होने प्रदेश में कांग्रेस शासन काल के दौरान बृहद स्तर पर धर्मांतरण किए जाने का उल्लेख किया। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा क्षेत्र में शहरी के साथ ग्रामीण व आदि आदिवासी अंचल आते हैं। कांग्रेस के काबिज होने से इस लोकसभा क्षेत्र में धर्मांतरण जोरों पर चला।अब धर्मांतरण का कुचक्र तोड़कर कोरबा में राम राज्य की स्थापना की जाएगी।