कोरबा – मध्यान्ह भोजन के वक्त आई आधी से स्कूल का छज्जा उड़ा….घटना में 13 बच्चे हुए घायल….किए गए अस्पताल दाखिल

Must read

कोरबा बिग ब्रेकिंग–शासकीय प्राथमिक स्कूल का छज्जा गिरा, तेज आंधी के कारण सीट उड़ा, मलबे की चपेट ने आने से 13 बच्चे घायल, मध्याह्न भोजन करते वक्त हुई घटना, पोड़ी ब्लॉक के दर्री पारा गांव की घटना, घायल बच्चो को किया गया अस्पताल दाखिल, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे

बुधवार की दोपहर को बॉडी ब्लॉक के डरो पर शासकीय प्राथमिक स्कूल में बच्चे मध्यान भोजन करने के लिए बैठे ही थे कि अचानक तेज आंधी चलने लगी और स्कूल का छज्जा उड़ गया इस घटना में मलबे की चपेट में आने से 13 बच्चे घायल हो गए अचानक कोई घटना के बाद बच्चे भी काफी डर गए और मौके पर चिक पुकार मच गई घायल बच्चों को तत्काल शिक्षकों ने अस्पताल में दाखिल कराया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंच गए

More articles

Latest article