कोरबा – निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक के अंदर अवैध शराब बनाने भंडारण कर रखे थे महुआ, बाहर निकालने नीचे उतरे तीन बेहोश, एक की मौत

Must read

कोरबा। शहर के सीतामढ़ी में निर्माणाधीन एक सेप्टिक टैंक में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने का अवैध कार्य किया जा रहा था। पुलिस पकड़ न ले इसलिए निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक को सुरक्षित मानकर उसके अंदर अवैध रूप से शराब बनाते थे। बताया जा रहा महुआ  निकालने 10 फीट गहरे टैंक में उतरा 30 वर्षीय नरेंद्र कुमार सहिस बेहोश हो गया। यह जानकारी मिलने पर मान गुड्डू और बिहारी यादव नामक दो युवक भी बारी- बारी टैंक में उतरे लेकिन वह दोनों भी बेहोश हो गए। बस्ती में इसकी खबर फैलने पर अफरा तफरी मच गई। कुछ लोग किसी तरह तीनों को टैंक से बाहर निकाले। चिकित्सक के पास ले गए जहां नरेंद्र सहिस को मृत घोषित कर दिया गया। मान गुड्डू और बिहारी यादव का गंभीर अवस्था में इलाज किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।

More articles

Latest article