VIDEO -गणेश विसर्जन के दौरान युवक की हत्या….. दो आरोपी गिरफतार, घटना का वीडियो आया सामने

Must read

 

घटना का वीडियो सामने आया

कोरबा। गणेश विसर्जन के लिए जाने के दौरान दो गुट के लोगों में बीच सड़क पर गदर मच गया। इसका वीडियो वायरल होने लगा है जिसमें पूरी घटना नजर आ रही है कि किस तरह से सरेआम चाकू से हमला किया गया। यह काफी दर्दनाक, हृदयविदारक और हौलनाक घटना है जो कई सवालों को भी जन्म दे रही है। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे पुलिस ने दो आरोपियों को चंपा स्टेशन से आज सुबह गिरफ्तार किया है। सुमित चौहान और अन्य ने मिलकर विसर्जन के दौरान युवक की हत्या की।

घटना से गुस्साए लोगों ने अपना विरोध जारी रखा है औऱ पुलिस द्वारा व्यवस्था बनाने की कवायद देर रात तक की जाती रही। सीएसईबी चौक के मार्ग को एकल कर दिया गया था।

बता दें कि सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत कोहड़िया स्थित नहर में गणेश विसर्जन के लिए जाने के दौरान रास्ते में शिव मंदिर के पास दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

इस घटना में एक गुट के कुछ लोगों ने दूसरे गुट के दो किशोरों को चाकू से गोद दिया जिससे एक हरीश कुमार पिता राजकुमार 17 वर्ष की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा युवक भूपेंद्र गुप्ता जख्मी है। दोनों बरपारा कोहड़िया के निवासी हैं। घटना के दौरान इस व्यस्त सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा व चीख-पुकार मची रही।

इस पूरे घटनाक्रम में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है,कुछ की पहचान हो गई है रात तक गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से बस्ती वासियों ने देर रात तक चक्का जाम कर रखा था। घटना के बाद घटना के पुलिस में हत्यारे की पहचान की और सर गर्मी से उसकी तलाश शुरू कर दी थी इस दौरान वह भागने के फिराक में था चंपा स्टेशन से द्वारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

More articles

Latest article