कोरबा। कोरबा से अंबिकापुर जाने के लिए कटघोरा की ओर राहुल गांधी बढ़े तो रास्ते में कोहड़िया के समीप सड़क किनारे कुछ लोगो ने भगवा झंडा लेकर जय श्री राम और मोदी -मोदी के नारे लगाए। इसके बावजूद राहुल गांधी गाड़ी से नीचे उतरकर युवकों को मिलने पहुंच गए और उनसे हाथ मिलाते हुए मोहब्बत का पैगाम दिया। काफिला आगे बढ़ने लगा तो विरोध करने वाले युवको को अपने अंदाज में फ्लाइंग किस भी दी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा मणिपुर से निकलकर गुजरात जा रही है सोमवार को यात्रा कोरबा शहर में प्रवेश की जिसका विरोध भाजपा कोसाबाड़ी मंडल द्वारा ढोड़ी पारा में किया । जहां राहुल गांधी पहले विरोधियों को अपने पास बुलाया लेकिन जब वह पास नहीं आए तो खुद अपने विरोधियों के पास पहुंचकर उनसे हाथ मिलाया। ये वाक्या यह दिखाती है कि कहीं ना कहीं राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान लेकर चल रहे हैं जब लोग उनका विरोध कर रहे हैं और वह उन्हीं के पास जाकर उनसे मुलाकात कर और प्रेम बांट रहे हैं। भाजपा कोसाबादी मंडल ढोढ़ीपारा के पास हाथ में भगवा झंडा लिए जय श्री राम और मोदी के नारे लगा रहे थे राहुल का काफिला जब वहां से गुजरा तो राहुल गांधी ने विरोध करते देख काफिला रुकवा दिया। हाथ में भगवा झंडा लिए खड़े भाजपाइयों को पहले अपने पास बुलाया लेकिन वह उनके पास नहीं आए राहुल गाड़ी से उतरे और विरोधियों के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया बात की उसके बाद वह अपनी गाड़ी में चढ़े और सबको फ्लाइंग किस देते हुए वहां से निकल गए। राहुल के इस अंदाज को देखकर सभी हक्के बक्के रह गए। कुछ देर के लिए उन्हें समझ ही नही आया की आखिर ये क्या हुआ।उनका विरोध करना उन पर ही भारी पड़ गया।
राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भाजपाइयों को सीख दे गए की नफरत छोड़कर मोहब्बत को अपनाओ।u