VIDEO कोरबा – देवपहरी जलप्रपात में 4 युवक युवतियां फंसे…….तेज बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने पर पैगोडा में चढ़े…. देखे वीडियो

Must read

लेमरू पुलिस व नगर सेना की SDRF की टीम रेस्क्यू अाॅपरेशन में जुटी, जांजगीर-चांपा निवासी है चाराें

काेरबा। शनिवार की दाेपहर पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश हुई। लेमरू क्षेत्र से हाेकर गुजरने वाले चाेरनई नदी का जलस्तर बढ़ने से देवपहरी जलप्रपात का नजारा देखने के लिए जांजगीर-चांपा से पहुंचे 2 युवक और 2 युवतियां फंस गए। वे जलप्रपात के पास नदी के बीच बने पैगाेडा में बैठे थे। बारिश हाेने पर उन्हाेंने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब पहाड़ी की ओर से चाेरनई नदी में पानी का सैलाब आया ताे वे चाराें ओर से घिर चुके थे। लगतार जलस्तर बढ़ने और पानी का बहाव तेज हाेता देख वे चाराें जान बचाने के लिए पैगाेडा के ऊपर चढ़ गए। बारिश थमने पर जब पिकनिक मनाने गए लाेग चाेरनई नदी के किनारे जलप्रपात देखने पहुंचे ताे उन्हें युवक-युवतियां पैगाेडा के ऊपर बैठे नजर आए। इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणाें काे दी गई। वे माैके पर पहुंचे पर तेज बहाव के कारण आगे जाने की हिम्मत नहीं कर सके। उक्त घटना की जानकारी लेमरू थाना के प्रभारी लेमरू कृष्णा साहू को हुई ताे उन्हाेंने पुलिस कंट्राेल रूम काे सूचना देकर रेस्क्यू के लिए बल भेजने काे कहा। वे स्वयं माैके पर पहुंचे। बाद में नगर सेना की एसडीआरएफ टीम वहां पहुंची। अंधेरा हाेने व जलस्तर और पानी का बहाव तेज हाेने पर रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हाे रही है। ऐसे में युवक-युवतियाें काे रेस्क्यू होते तक पैगाेडा में रहने काे कहा गया है। अधिकारियों के मुताबिक अब तक जो जलस्तर है उसके हिसाब से वहां फंसे युवक युवतियां पैगाेडा में सुरक्षित है।

More articles

Latest article