VIDEO बिलासपुर – पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के 200 पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा….लायंस क्लब ने 10 जरूरतमंद खिलाड़ियो को ड्रेस किट देने की घोषणा… देखे प्रतियोगिता का वीडियो

 

 

बिलासपुर । वर्ल्ड पॉवरलिफ्टिंग, स्काई जिम बिलासपुर और प्रोटीन किंग के संयुक्त तत्वधान में विगत 3 जनवरी 2021 को  पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

नववर्ष का स्वागत पॉवरलिफ्टिंग के खिलाड़ियों द्वारा खेल के आयोजन के साथ किया ।जिसमें प्रदेश भर से लगभग 200 खिलाड़ियों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया जिसमें बिलासपुर के साथ-साथ रायपुर, कोरिया, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर, रायगढ़, दुर्ग, भिलाई के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी शामिल हुए ।कार्यक्रम का उदघाटन लॉयन्स क्लब के जोनल सेक्रेटरी सेक्रेटरी  नितिन सलूजा जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ इस मौके में उन्होंने युवाओं को जानकारी और जगरूकता की बात कही,साथ ही साथ लायन क्लब की ओर से 10 जरूरतमंद खिलाड़ियों को ड्रेस किट उपलब्ध करवाने की घोषणा की ।न्कार्यक्रम में लॉयन फरहीन चिश्ती अध्यक्ष के रूप आयोजन की सराहना करते हुऐ लायन क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप आकाशवाणी और दूरदर्शन से जुड़ी लायन्स क्लब की सदस्य रेहाना तबस्सुम मौजूद थी। विधायक प्रतिनिधि रवि ठाकुर जी, शहर कांग्रेस कमेटी के रेड्डू जी, एवं त्रिदेव फिटनेस के संचालक ने मंच की गरिमा बढ़ाई। विधायक प्रतिनिधि रवि ठाकुर जी, शहर कांग्रेस कमेटी के रेड्डू जी, एवं त्रिदेव फिटनेस के संचालक ने मंच की गरिमा बढ़ाई।

समापन में सत्य प्रकाश मसीह (आईएफएस) मुख्यातिथि रहे उन्होनो खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और सफलता का राज अपने अंदर की आग को सही जगह में उपयोग करने को कहा, विशेष अतिथि श्री रविन्द्र मिश्रा रहे उन्होंने खिलाड़ियों को और युवाओं को व्यसन से दूर रहने की सलाह दी। मंच में रायपुर से श्री विनय पांडेय मि. वोर्ल्ड 2017 भी अपने विचारों से अवगत कराया। श्री तेजा साहू पॉवरलिफ्टिंग के जनरल रायपुर से रहे उन्होंने खेल के लिए कुछ भी सहयोग की आवश्यकता हो तो अपना पूरा सहयोग देने की बात कही । रायपुर से आये अभिनव पुरवार, प्रोटीन किंग के उपस्थित रहे उन्होंने बिलासपुर के निसार अहमद को महीने भर की डाइट और साल में 25 हजार रु नगद देने की घोषणा की । डॉ गायत्री बांधी ने भी मंच की शोभा बढाई और डॉ के रूप में किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर वे हमेशा साथ देने की बात कही।  कमल निधि जैन जी पार्षद महोदय भी उपस्थित थे और आयोजन की सराहना की।
निशार अहमद, मजिदअली खान, राहुल सारथी, नीलांजन बॉस , विक्की यादव,शैलेष थवाईत, मोहनीश बंजारे, अमन यादव ,आसिफ खान, ई विल्सन, मुर्तजा खान, ने अपना सहयोग प्रदान किया।
1. Dharmendra Das. Disabled category-gold +strong man
2. Ratna Sakhiya age 62 wt. 58.kg -gold
3. Shekh Alisha age 24 wt. 54.kg-gold
4. Divash age 21 wt. 115 kg. -silver
5. Farook age 19 wt 54 kg. Gold +silver
6. Sagar Das age 21 wt. 84 kg-gold
7. Sanju Das age 17 wt. 68 kg silver
8. Ritesh age 15 wt. 80 kg
9. Pintu Malik age 20 wt.75kg gold
10. Ravi Kumar age 28 wt.83 -gold