Video – जहरीले करैत पर गिर गया था डामर…..रेस्क्यू टीम ने डामर अलग कर दिया सांप को जीवन दान…. देखे जहरीले करैत को डामर से अलग करते वीडियो

सभी जीव जन्तुओं का जीवन है महत्वपूर्ण पर्यावरण दिवस पर आर सी आर एस टीम की सफलता!!!!
कोरबा— पर्यावरण दिवस की सुबह आरसीआरएस संस्था को 1 रेस्क्यू कॉल आया जिसे गौरव गर्ग ने अटेंड किया ।एसईसीएल जब गौरव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि करैत बुरी तरह से डामर में लिपटा हुआ था गर्ग ने उसको रेस्क्यू किया और अपनी टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव से संपर्क साधा सांप की परिस्थिति को देखते हुए अविनाश यादव ने वन विभाग को सूचना दी साथ ही विषय विशेषज्ञ एवं विश्व विख्यात सर्पविज्ञानी डॉ के के शर्मा से संपर्क किया उनके मार्गदर्शन में करैत के शरीर से सावधानीपूर्वक डामर को हटाया ।डामर को हटाने से पूर्व की गतिविधियां शिथिल होती जा रही थी।परन्तु डामर हटते ही सर पुन: क्रियाशील दिखने लगा । अविनाश यादव और उनकी संस्था से जुड़े विषय विशेषज्ञों ने थोड़े समय के लिए सर्प का अवलोकन किया जिससे वह यह सुनिश्चित कर सकें कि सर्प अब पूर्णतः क्रियाशील है । डीएफओ मैडम आदरणीय प्रियंका पांडेय जी के दिशा निर्देश में सर्प को जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया ।आर सी आर एस टीम समय समय पर वन विभाग द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों के अनुसार ही सर्पो के रेस्क्यू रिलीज का कार्य करते हुए इस महत्वपूर्ण जीव के संरक्षण के प्रति अपने कार्य को करती रहेगी ।
आरसीआरएस एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के संयुक्त तत्वावधान में रेस्क्यू किए गए सर्पों का डाटा बनाने का कार्य ।अविनाश यादव,गौरव गर्ग प्रणय प्रगति रेखा निकेश गौरव साहू और उनकी टीम से जुड़े सभी रेस्क्युरर एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा से दिनेश कुमार ,निधि सिंह ,वेदव्रत उपाध्याय कर रहे हैं!!!!