लॉक डाउन का उल्लंघन कर बना रहे मकान, राजस्व अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा, कलेक्टर के निर्देशों कि नहीं है परवाह

 

 

कोरबा। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर प्रशासन और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मगर राजस्व विभाग के अधिकारी कोविड नियमो का पालन कराने में दिलचस्पी नही ले रहे है। दर्री इलाके के सेमीपाली के समीप मकान का निर्माण चल रहा है, मकान मालिक लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए बाहर से मजदूर लाकर काम करवा रहा है, लेकिन राजस्व अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और कोविड मरीजो की मौत के मामलों से हालात बेकाबू हो गया। हर रोज 1हजार से अधिक कोरोना मरीज सामने आ रहे है, वही मौत का आंकड़ा भी कम होने का नाम नही ले रहा है। ऐसे में हालात को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन ही बेहतर विकल्प नजर आता है। यही वजह है कि कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने जिले में सख्त लॉकडाउन लगाया है। मगर कुछ बेपरवाह लोगो को प्रशासन के निर्देशों की कोई परवाह नही है। दर्री तहसील क्षेत्र के सेमीपाली के समीप हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नियमो को ताक में रखकर मकान का निर्माण कराया जा रहा है। यहां रहने वाले उत्तम द्वारा लॉकडाउन की इस विपरीत अवधि में धड़ल्ले से निर्माण कराया जा रहा है। मकान मालिक उत्तम ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की आंखों में धूल झोंककर तड़के गोपालपुर से मजदूरों को अपनी गाड़ी में घर लाता है और देर शाम घर पहुचा देता है। मौके पर मौजूद एक मजदूर पवन कुमार ने खुद इस बात का खुलासा किया। उसने बताया कि मकान मालिक खुद अपनी गाड़ी में उन्हें लेने जाता है। गोपालपुर से कई मजदूर आते है। जो कोविड नियमो को ताक में रखकर काम कर रहे है। पिछले कई सप्ताह से ये कारनामा चल रहा है। मगर कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने वाले लापरवाह मकानमालिक पर कोई कार्रवाई नही हुई। ये राजस्व अधिकारियों की सुस्ती का ही नतीजा है कि मकान मालिक उत्तम बेखौफ होकर नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है।
—-

क्या है नियम
———
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा कई छूट दी गई है। कोरोना संक्रमण हो फैलने से रोकने के लिए कंट्रक्शन के लिए भी नियम बनाए गए हैं। जिसके तहत किसी भी स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य में नियोजित श्रमिकों को कैंपस में रखकर ही काम लेना है। काम पूर्ण होते तक किसी भी हालात में मजदूर घर नहीं लौट सकते। मगर हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले उत्तम ने इन तमाम सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रवास का निर्माण करा रहा है।
—————-

राजस्व अमले की सुस्ती का नतीजा
————-
कोविडकाल के इस दौर में जरा भी लापरवाही जिंदगी के लिए मुसीबत बन सकती है। ऐसे में कलेक्टर किरण कौशल कोविड नियमो को हल्के में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रहीं है। मगर मैदानी स्तर पर निगरानी करने वाले राजस्व अधिकारियों की कार्यशैली सुस्त नजर आ रही है। सेमीपाली के हाउसिंग बोर्ड में मकान निर्माण के दौरान सामने आई मकानमालिक की लापरवाही ने दर्री तहसील में पदस्थ अफसरो की उदासीनता भी उजागर कर दी है।
—————

अधिकारी ने कहा कार्रवाई करेंगे
—–
नियमो को ताक में रखकर लॉकडाउन में मकान निर्माण के मामले में इलाके के राजस्व निरीक्षक अश्वनी राठौर ने कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि निजी निर्माण कार्य की अनुमति है लेकिन मजदूरों को स्थायी रूप से कैम्पस में ही रखना है। अगर मजदूर बाहर से बुलाया गया है तो काम बंद कर नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

गोपालपुर में फैला है संक्रमण

गोपालपुर बस्ती में कई कोरोना मरीज सामने आये है। मरीजो को होम आइसुलेट कर रखा गया है। इलाके में लोगो को आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबंध है। मगर इसकी परवाह किये बगैर उत्तम लगातार गांव से मजदूरों को लाना ले जाना कर रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।