कोरबा – भाजपा की बैठक में हाई वोल्टेज ड्रामा…रोती रही भाजपा नेत्री उमाभारती…गुटबाजी आई सामने

बांकीमोगरा में आयोजित भाजपा की बैठक
कोरबा. अनुशासन और कैडर की बात करने वाली पार्टी भाजपा में आजकल शायद सबकुछ ठीक नहीं चल रहा ! पहले मोर्चा प्रकोष्ठ की नियुक्तियों को लेकर बवाल मचा, पुतले फूंके गए और मंडलों और जिले के बीच की खींचतान खुलकर धरातल में आ गई. अभी मामला निपट भी नहीं पाया था कि, युवा मोर्चा के जिला प्रशिक्षण प्रमुख और मंडल अध्यक्ष का कांग्रेसी विधायक के स्वागत कार्यक्रम में शिरकत करना लोगों को रास नहीं आया. भाजपाइयों द्वारा कांग्रेस विधायक के स्वागत की फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई और अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई कि क्या यही हैं भाजपा के तटस्थ कार्यकर्ता? ऐसे में मिशन 2023-24, कुनबा बचाने में जुटी भाजपा के लिए किसी चुनौती से कम प्रतीत नहीं होती !

रोती रही भाजपा नेत्री उमा भारती सराफ… बांकीमोगरा मंडल की बैठक

कल ऐसा ही एक मामला भाजपा बांकीमोगरा मंडल में देखने को मिला जब भाजपा बांकीमोगरा मंडल के तत्वाधान में आयोजित बैठक में भाजपा की वर्तमान जिला उपाध्यक्ष, पूर्व में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रही, दो बार की पार्षद, भाजपा शासन में छत्तीसगढ़ बाल कल्याण आयोग की सदस्य रही उमाभारती सराफ बैठक शुरू होते ही फफक- फफक कर रोती नजर आई. मंच में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह, भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे ज्योति नंद दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी और विशेष रूप से खैरागढ़ से आए भाजपा के संगठन सह प्रभारी विक्रांत सिंह उपस्थित थे. भाजपा नेत्री उमा भारती सराफ जो पहले मंच के सामने बैठी थी, लेकिन जब उन्हें मंच पर स्थान नहीं दिया गया तो वह रोती हुई बैठक से बाहर जाने लगी. जिसके बाद जिला महामंत्री संतोष देवांगन ने जाकर मामले को संभालने का प्रयास किया. वे उनके पीछे- पीछे गए और सीढ़ियों से नाराज भाजपा नेत्री उमाभारती सराफ को मनाकर वापस बैठक में ले आए, लेकिन मंच में स्थान नहीं दिए जाने से नाराज भाजपा नेत्री उमाभारती सराफ बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं के सामने रोती हुई फट पड़ी, उन्होंने मंच से अध्यक्ष पर खुलकर गुटबाजी करने और उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया. बैठक के बीच अचानक हुए इस घटनाक्रम और मंच में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निकटस्थ माने जाने वाले संगठन सह प्रभारी विक्रांत सिंह की उपस्थिति में हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे से सकते में आए भाजपा नेताओं ने आनन- फानन में मामले को संभाला और रोती बिलखती उमाभारती को समझा-बुझाकर मंच पर बैठाया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

कल आयोजित बैठक में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन की अनुपस्थिति भी चर्चा का विषय रही. वहीं नाराज भाजपा नेत्री उमा भारती सराफ भी लखन गुट की मानी जाती हैं ! ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि, क्या कैडर और अनुशासन की बात करने वाली भाजपा में सब कुछ ठीक चल रहा है? फिलहाल कोरबा की स्थिति को देखकर तो ऐसा नहीं लगता !!

गिरधर गुप्ता और विक्रांत सिंह बहा रहे पसीना… गुटबाजी चरम पर

जहां एक और भाजपा मिशन 2023-24 को लेकर चिंतन मनन कर रही है भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुंदेश्वरी और संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ताबड़तोड़ बैठक करके पसीना बहा रहे हैं. इस तारतम्य में जिले में भी जिला प्रभारी गिरधर गुप्ता एवं स: प्रभारी विक्रांत सिंह लगातार प्रवास कर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने मेहनत कर रहे हैं ऐसे में आपसी अंतर्द्वंद में उलझी- फंसी भाजपा के लिए बिखरे हुए कुनबे को संभालना और अर्श से फर्श तक साफ हुए अपने अस्तित्व को वापस जीवित करना किसी चुनौती से कम नहीं है !